13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 दिसंबर को Nokia 2.3 होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

5 दिसंबर को Nokia 2.3 बजट स्मार्टफोन होगा लॉन्च पावर के लिए 3,920 एमएएच की बैटरी हो सकती है Cyan Green, Sand और Charcoal कलर वेरिएंट में होगा लॉन्च

2 min read
Google source verification
Nokia 2.3 will launch in India on December 5

Nokia 2.3

नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल 5 दिसंबर को Nokia 2.3 बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। ये हैंडसेट नोकिया 2.2 का अपग्रेड वर्जन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 2.3 की कीमत करीब 8,600 रुपये के आस-पास हो सकती है। Nokia 2.3 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले और पावर के लिए 3,920 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस फोन में यूजर्स को ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ये स्मार्टफोन Cyan Green, Sand और Charcoal कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia 2.2 स्पेसिफिकेशंस

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में जान फूंकने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 5 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन Nokia 2.2 के 2 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को Realme 5s की अगली सेल, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

गौरतलब है कि पिछले महीने Nokia 3.2 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Nokia 3.2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520x720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।