20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोकिया 3310 का 4जी वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए खूबियां

एचएमडी ग्लोबल ने अपने फीचर फोन नोकिया 3310 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस फोन को 4जी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 02, 2018

Nokia 3310 4G

एचएमडी ग्लोबल ने अपने फीचर फोन नोकिया 3310 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस फोन को 4जी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। हालांकि फिलहाल इस फोन को सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट कर दिया है। इस फीचर फोन का यह नया वेरिएंट युनओएस पर काम करता है। यह फोन वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है। एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। माना जार है जल्द ही इसको अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। खबर है की इस फोन को फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में भी पेश किया जाएगा।


नए नोकिया 3310 4जी वर्जन में 2.4 इंच (320×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है तथा इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड यूज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 12 घंटे तक का 4जी स्टैंडबाय टाइम मिलता है। यह फीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। फोन दो कलर वेरिएंट फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू में उपलब्ध होगा।

Nokia लेकर आई बेहद खास एंड्रॉयड स्मार्टफोन, दमदार हैं फीचर्स
नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 6 का 2018 एडिशन लांच किया है। इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को कई सारे नए फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, ड्यूल सिम सपोर्ट, 2.2GHz की स्पीड के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसमें यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।

नए वर्जन में ये खास
गौरतलब है कि नोकिया कंपनी ने इसी स्मार्टफोन के साथ पहली बार Android स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा था। इस Nokia 6 वर्जन में Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया था। जबकि इस नए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।