11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 6.1 Plus को भारत में 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को प्री-ऑडर के लिए कुछ ही समय में Flipkart और Nokia.com में उतारा जाएगा।

2 min read
Google source verification
phone

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने भारत में Nokia 6.1 Plus और 5.1 Plusस्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर की जाएगी। कंपनी ने 6.1 Plus को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। यह ग्लोस मिडनाइट ब्लू, ग्लोस ब्लैक, ग्लोस वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Nokia 6.1 Plus कीमत और उपलब्ध

Nokia 6.1 Plus को भारत में 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को प्री-ऑडर के लिए कुछ ही समय में Flipkart और Nokia.com में उतारा जाएगा। इस फोन के लॉन्च ऑफर की बात की जाए तो एयरटेल की तरफ से इस पर डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Nokia 5.1 Plus की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Smartphone प्रेमियों के लिए 22 अगस्त का दिन है बेहद खास, ये 2 शानदार फोन होंगे लॉन्च

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Nokia 6.1 Plus में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU है। Nokia 6.1 Plus एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई के भी अपडेट्स मिल जाएंगे।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।कैमरे की बात करें तो इस फोन में भी डु्अल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।