scriptNokia 6.1 Plus के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत | Nokia 6.1 Plus available at discounted price | Patrika News

Nokia 6.1 Plus के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2018 10:06:31 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

अगर आप Nokia 6.1 Plus अब तक नहीं खरीद पाये हैं तो आज कंपनी डिस्काउंट ऑफर सिर्फ आप के लिए लायी है।

nokia

Nokia 6.1 Plus के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: अगर आप Nokia 6.1 Plus अब तक नहीं खरीद पाये हैं तो आज कंपनी डिस्काउंट ऑफर सिर्फ आप के लिए लायी है। Nokia 6.1 Plus पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस हैंडसेट पर 1000 का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी फोन को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 15,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए सिर्फ नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। Nokia 6.1 Plus के अलावा Nokia 5.1 Plus पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है।
Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 16MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,060mAh बैटरी दी गई है।
Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसका डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Nokia 5.1 Plus को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 400 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए 3,060mAh की बैटरी दी है। फोन के बैक पर 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा है , जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो