नई दिल्ली: Nokia 6.1 को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका कंपनी आपको दे रही है।ग्राहक फोन को कम कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन के 3GB रैम का ब्लैक वेरिएंट 6,999 रुपये और ब्लू कलर वेरिएंट 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4GB रैम वेरिएंट 10,685 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर फोन का भुगतान Axis Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से करते हैं तो 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में Nokia 6.1 को 16,999 रुपये में पेश किया गया था। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोटोग्राफी के लिए रियर में 16MP और फ्रंट 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गयी है।