24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Nokia 6.2 और Nokia 7.2, कीमत महज 15,800 रुपये

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 बर्लिन में लॉन्च दोनों हैडसेट में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद 48MP का मिलेगा रियर कैमरा

2 min read
Google source verification
nokiaseven.jpg

नई दिल्ली: नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को बर्लिन में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों हैडसेट के डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही नोकिया स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा।

कीमत

नोकिया 6.2 को सेरामिक ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत यूरोपीय मार्केट में 199 यूरो (करीब 15,800 रुपये) होगी। फोन की बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी। वहीं नोकिया 7.2 की शुरुआती कीमत 249 यूरो (करीब 19,800 रुपये है और इसकी बिक्री इसी महीने से शुरू हो जाएगीषफोन को सेयान ग्रीन, चारकोल और आइस कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल हैंडसेट को भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकार अभी तक सामने नहीं आयी है।

यह भी पढ़ें- आज Realme 5 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

Nokia 6.2 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फिलहाल फोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला अपर्चर एफ/ 1.8 सेंसर 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Nokia 7.2 specifications

इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें 6 जीबी रैम दी गयी हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।