
Nokia 8
नोकिया मोबाइल्स भारतीय मोबाइल फोन यूजर्स के लिए Navratri Special तोहफे के तौर पर अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 लेकर आई है। यह स्मार्टफोन नोकिया के अब तक लॉन्च हुए अन्य स्मार्टफोन्स से कुछ अलग है। इस बारे में कंपनी ने पहले ही कहा था कि वो Nokia 8 भारतीय मार्केट में Navratri फेस्टिव सीजन में पेश करेगी। इसी के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट आ रही है कि इस फोन को अब 26 सितंबर को पेश किया जा रहा है। यह हैंडसेट डिजाइन के मामले में Nokia 5 की तरह ही लगता है।
Navratri में आयोजित होगा लॉन्च इवेंट
Nokia भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 8 को 26 सितंबर को एक इवेंट आयोजित करेगी। यह इवेंट 26 सितंबर को लॉन्च होने पर Navratri में पड़ रहा है। इस दौरान इसके लिए प्रीबुकिंग्स शुरू होगी। इसके बाद इस फोन की बिक्री अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में निकाली जा सकती है। यह भी खबर है कि नोकिया 8 स्मार्टफोन को कंपनी ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यानी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। माना जा रहा है कि नोकिया के इस नए हैंडसेट की कीमत भारतीय बाजार में 40,000 रुपए के आस-पास हो सकती है।
Nokia 8 के फीचर्स
Nokia 8 में 5.3 इंच की आईपीएस 2के रेजोल्यूशन डिसप्ले स्क्रीन गोरिला ग्लास 5 के साथ दी गई है। इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है तथा मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ड्यूल कैमरा सेटअप
नोकिया के इस मोबाइल फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है तथा दूसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ही है जिसमें यह एक मोनोक्रोम सेंसर है। इसके प्राइमरी कैमरे पर Optical Image Stabilization के साथ PDAF सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर तथा IR रेंज फाइंडर भी है। इसमें 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
तीन माइक्रोफोन
Nokia 8 स्मार्टफोन में ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें Nokia की OZO ऑडियो 360-डिग्री साउंड के लिए यूज की गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,090 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी को क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ लाया गया है। यह फोन स्प्लैशप्रूफ है जिसके लिए इसें IP54 का सर्टिफिकेशन दिया गया है। ड्यूल सिम के अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G LTE, USB Type C Port, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।
चार नोकिया फोन हुए लॉन्च
गौरतलब है कि इस साल एचएमडी ग्लोबल कंपनी भारत में 2 नोकिया फोन लॉन्च कर चुकी है। इनमें नोकिया 3310 फीचर फोन के अलावा तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 शामिल हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स को मिड रेंज में उपलब्ध कराया गया हैं। नमें से Nokia 3310, Nokia 3 और Nokia 5 ऑफलाइन तथा Nokia 6 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Published on:
21 Sept 2017 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
