scriptदुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में इस दिन होगा लॉन्च | Nokia 9 PureView to launch in India by end of april | Patrika News
मोबाइल

दुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Nokia 9 PureView भारत में होने जा रहा लॉन्च
12-12 मेगापिक्सल के मिलेंगे 5 बैक कैमरे
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीApr 22, 2019 / 09:19 am

Pratima Tripathi

Nokia 9 PureView

दुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में हो रहा लॉन्च

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल अपने 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को इस महीने के आखिरी में लॉन्च कर सकता है। हालांकि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में इसे लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन की खासियत है कि इसके बैक में 5 कैमरे दिए गए है, जो 12-12 मेगापिक्सल से लैस है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके सभी कैमरे F/ 1.82 अपर्चर के साथ है। यानी इस फोन में यूजर्स को 6 शानदार कैमरे मिलेंगे। इसकी भारत में कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है। फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

7000 रुपये सस्ता हुआ 55 इंच वाला Mi LED TV 4 Pro , जानिए नई कीमत

यह भी पढ़ें

इस नंबर पर 1 मिस्ड कॉल करके पता लगा सकते हैं अपना PF बैलेंस

Nokia 9 Pureview के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की QHD+ pOLED Nokia PureDisPlay डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस हैंडेसट को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है।
यह भी पढ़ें

BSNL का यूजर्स को बड़ा तोहफा, इन प्लान्स पर मिलेगा 4,575 का कैशबैक

यह भी पढ़ें

Tata Sky, Airtel और Dish TV के सबसे सस्ते प्लान, देखें सभी पसंदीदा चैनल्स

Nokia 9 PureView को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें पावर लिए फोन 3,320 mAH की बैटरी दी गयी है, जो कि वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE, USB 3.1 Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, ड्यूल-बैंड Wifi AC, GPS और NFC जैसे फीचर्स दिए गये हैं। गौरतलब है कि यूजर्स को इस हैंडसेट का काफी दिनों से इंतजार है। ऐसे में इसकी लॉचिंग की खबर यूजर्स को खुश करने वाली है।

Home / Gadgets / Mobile / दुनिया का पहला 5 बैक कैमरे वाला Nokia 9 PureView भारत में इस दिन होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो