
Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava, Nokia C2 Tennen Launched, Price in India
नई दिल्ली। HMD Global ने तीन नए स्मार्टफोन Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को लॉन्च कर दिया है। Nokia C5 Endi की कीमत $169.99 ( लगभग 13,000 रुपये) और इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava की कीमत $109.99 ( करीब 8,333 रुपये) और Nokia C2 Tennen की कीमत $69.99 ( लगभग 5,500 रुपए) है।
Nokia C5 Endi स्पेसिफिकेशन्स
Nokia C5 Endi में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा एक डेप्थ सेंसर कैमरा है।
Nokia C2 Tava के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।
Nokia C2 Tennen के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के फीचर्स काफी हदतक C2 Tava से मिलते जुलते है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
Published on:
29 May 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
