
Nokia का शानदार ऑफर, नया फोन खरीदने पर फ्री में धूमे दुबई
नई दिल्ली: अगर फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो नोकिया अपने यूजर्स को बेहतरीन ऑफर दे रहा है। इसके तहत नोकिया ग्राहक को विदेश धूमने का मौका मिलेगा। दरअसल 5 दिसंबर को दुबई में एक इवेंट होने वाला है, जहां कई नए स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। इसमें Nokia 8.1, Nokia 2.1 Plus और Nokia 9 शामिल हैं।
अगर आप भी दुबई में होने वाले इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो कंपनी आपको 48 घंटों का दुबई ट्रिप फ्री में दे रहा। हालांकि इसके एक कॉटेस्ट में हिस्सा लेना होगा। इस दौरान जितने वाले विजेताओं को फ्री में दुबई आने का मौका मिलेगा। बता दें कि दुनियाभर के यूजर्स नोकिया के इस कॉटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं और 5 दिसंबर को होने वाले इवेंट का भी हिस्सा बन सकते हैं।
इस दौरान लॉन्च होने वाले Nokia के स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम दिया जाएगा। इसके अलावा 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटॉग्रफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 और फिक्स्ड फोकस के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
Published on:
18 Nov 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
