24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Nokia के स्मार्टफोन्स का करवा सकते हैं बीमा

कंपनी के इस पॉलिसी के तहत ग्राहक अपने फोन का बीमा करवा सकते हैं जिससे उनके फोन की सुरक्षा बनी रहेगी।

2 min read
Google source verification
nokia

अब Nokia के स्मार्टफोन्स का करवा सकते हैं बीमा

नई दिल्ली: अगर आप Nokia का फोन इस्तेमाल करते हैं या खरीदना चाह रहें हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। HMD Global ने यह घोषणा की है कि सर्विफाई नाम की कंपनी अबNokia के स्मार्टफोन्स का बीमा करेगी। मतलब कंपनी के इस पॉलिसी के तहत ग्राहक अपने फोन का बीमा करवा सकते हैं जिससे उनके फोन की सुरक्षा बनी रहेगी। हालांकि, ग्राहकों को इसके लिए निर्धारित किए गए राशी का भुगतान करना होगा। इनमें तीन प्लान शामिल हैं जिनमें से किसी भी प्लान का चुनाव ग्राहक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:BSNL का महाधमाका ऑफर: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ मिलेगा 2 GB डाटा

ग्राहकों को पहले प्लान में फोन के दुर्घटना और पानी से हुए नुकसान को कवर किया जाएगा। वहीं, दूसरें प्लान में फोन के डिस्प्ले का बीमा किया जाएगा। हालांकि, इन दोनों प्लान को फोन खरीदने के 15 दिन के अंदर ही लेना होगा। आखीरी और तीसरें प्लान में ग्राहकों को एक्सटेंडेड गारंटी मिलेगी और इस प्लान को आप फोन खरीदने के एक साल के बाद भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:1500 रुपये के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Redmi Note 6 Pro

फोन के एक्सीडेंट और लिक्विड प्रोटेक्शन सुरक्षा प्लान की कीमत 549 रुपये से लेकर 1549 रुपये तक है। इसमें आपके मोबाइल फोन के लिए दुर्घटना, बिजली, दंगे और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। हालांकि, इसमें पानी से होने वाले नुक्सान को कवर नहीं किया जाएगा। किसी भी स्मार्टफोन का सबसे नाजुक पार्ट स्क्रीन होता है। इस बीमा प्लान में एक साल वाले स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 449 रुपये से लेकर 1099 रुपये के बीच है। इसके अलावा एक्सटेंडेड गारंटी प्लान की कीमत 399 रुपये से लेकर 1129 रुपये के बीच है। इसमें आपके फोन को मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक ब्रेकडाउन का प्रोटेक्शन मिलेगा। यह प्लान फोन के साथ मिलने वाली गारंटी के बाद भी काम करेगा।