नई दिल्ली। देश में महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार जल्दी ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के साथ इस मुद्दे पर बात करेगी कि हर स्मार्टफोन में एक पैनिक बटन हो। इस पैनिक बटन की मदद महिलाएं तब ले सकेंगी, जब वे कहीं परेशानी में हों।