18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme 5 अब ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें फीचर्स

Realme 5 को कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। Realme 5 क्वॉर्ड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से है लैस।

2 min read
Google source verification
realme-5-image1024.jpg

नई दिल्ली: हाल में लॉन्च हुए Realme 5 स्मार्टफोन को अभी तक फ्लैश सेल के जरिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन अब कंपनी ने इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में अब आपको इसे खरीदने के लिए अगले फ्लैश सेल का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं। इस स्मार्टफोन को कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स के पास से खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए Realme 5 Pro को अभी भी ऑनलाइन स्टोर्स पर बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:iPhone 11 सीरीज और Watch 5 लॉन्च, महज 5 मिनट के इस वीडियो में देखें क्या है ख़ास

Realme 5 कीमत

Realme 5 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme 5 स्पेसिफिकेशंस

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel Xstream Fibre सर्विस लॉन्च, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं

Realme 5 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।