
10,800 रुपये में मिल रहा Redmi Note 5 Pro, जानिए पूरा ऑफर
नई दिल्ली: Xiaomi का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन एक बार फिर काफी सस्ता हो गया है। अगर लेने का मन बना रहे हैं तो आज ही अमेजन से इस हैंडसेट को बुक कर सकते हैं। दरअसल अमेजन सेल के दौरान Redmi Note 5 Pro पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है यानी ग्राहक अब इस हैंडसेट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी फिलहाल कीमत 12,999 रुपये है। इतना ही नहीं, इस डिस्काउंट के अलावा फोन पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर भी दिया गया है। हालांकि ये चुनिंदा कार्ड्स पर ही उपलब्ध है यानी इस कैशबैक के बाद आप इस हैंडसेट को 10,800 रुपये में खरीद सकते हैं।
जानिए ऑफर्स
Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट को 4 जीबी रैम वेरिएंट व 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 5 प्रो में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 485 सेंसर है जिससे 1.25 माइक्रोन-मीटर पिक्सल के साथ तस्वीरें कैप्चर होती हैं और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल सैमसंग कलर सेंसर, डेप्थ इनफोर्मेशन कैप्चर करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 375 सेंसर और ऐपरचर एफ/2.2 के साथ कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में एक एलईडी सेल्फी लाइट भी है।
Published on:
20 Feb 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
