13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार फीचर्स वाले Samsung Galaxy ए34 और ए54 पर मिल रही हजारों रुपए की छूट, जानें यहां

Huge Discount On Samsung Galaxy A34 And A54 5G :सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन पर नए ऑफर्स की घोषणा की जो अब भारत में उपभोक्ताओं के लिए 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 30,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए34 को अब उपभोक्ता 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Samsung Galaxy A34

Samsung Galaxy A34

Huge Discount On Samsung Galaxy A34 And A54 5G :सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन पर नए ऑफर्स की घोषणा की जो अब भारत में उपभोक्ताओं के लिए 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 30,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए34 को अब उपभोक्ता 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। संशोधित कीमत में 2,000 रुपए का तत्काल कैशबैक और आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 2,000 रुपए का अतिरिक्त बैंक कैशबैक शामिल है।

कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी ए54 8जीबी प्‍लस 256जीबी वैरिएंट, जिसे 40,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। वह अब सिर्फ 36,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा उपभोक्ता शून्य डाउन पेमेंट के साथ सुविधाजनक 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। गैलेक्सी ए54 में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50एमपी ओ आईएस प्राइमरी लेंस है, जबकि गैलेक्सी ए34, 48एमपी ओआईएस प्राइमरी लेंस और 8एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio के 7 साल पूरे, कंपनी यूजर्स को 21 जीबी डेटा फ्री के साथ दे रही ये ऑफर्स

दोनों मॉडल 5एमपी मैक्रो लेंस से भी लैस हैं। कंपनी ने कहा कि यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं जो एक बार चार्ज करने पर दो दिनों से अधिक समय तक चल सकती है। दोनों डिवाइसों में 120 हट्र्ज की ताजा दर है। ये उपकरण आईपी67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश प्रतिरोध भी प्रदान करते हैं, जिसका अर्थ है कि यह पानी, धूल और रेत प्रतिरोधी भी है।

-आईएएनएस