19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्सर हड़बड़ी में Phone चार्ज करना भूल जाते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है

हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट ले कर आए हैं जो आपके बज़ट में आते हैं और उनकी बैटरी भी दमदार है।

3 min read
Google source verification
mix

नई दिल्ली: किसी भी स्मार्टफोन का सबसे इम्पोर्टेंट पार्ट उसकी बैटरी होती है। बिना बैटरी का स्मार्टफोन एक खाली डब्बे के समान होता है। अगर आप कम दाम में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाज़ार में आपके पास ढेरों विकल्प हैं। जिनमें से हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट ले कर आए हैं जो आपके बज़ट में आते हैं और उनकी बैटरी भी दमदार है।

Xiaomi M

Xiaomi Mi Max 2: यह हैंडसेट में 3.0 क्विक चार्जिंग सपोेर्ट के साथ 5300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन को शुरुआती कीमत 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.44 इंच का फूल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ॉलूशन (1080x1920 पिक्सल) है। यह ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Asus Zenfone 3S

Asus Zenfone 3S Max: इस हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को पावर बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करने वाले इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया गया है।

Asus Zenfone

Asus Zenfone Max Pro M1: Asus Zenfone 3S Max की तरह इस हैंडसेट में भी 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन दो वर्ज़न 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है तो 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 5.99 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन 7.1.1 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

Micromax

Micromax Bharat 5 Plus: इस हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें 21 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इसे 7,999 रुपये खर्च करके आप खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। 5.2 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

Panasonic

Panasonic Eluga Ray 700: इस हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप 9,999 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं। 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स ) फुल एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।