13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोकिया 6 फोन लेने का आखिरी मौका, मार्केट में फिर नहीं आएगा

सबसे पहले आए नोकिया 6 स्मार्टफोन को मार्केट से हटाया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 06, 2018

Nokia 6

आज के समय में आए दिन एक से बढ़कर फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद उसका पिछला वेरियंट कुछ समय बाद मार्केट में आना बंद हो जाता है। इसके तहत एचएमडी ग्लोबल भी अपनी इसी योजना के तहत एक से बढ़कर एक नया फोन लॉन्च कर रही है। इसी स्ट्रेटजी के तहत ओरिजिनल नोकिया 6 को इस साल बाजार से हटाया जा रहा है। गौरतलब है की कंपनी ने हाल ही में अपना नया नोकिया 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नोकिया 6 (2018) के साथ नोकिया 8 सिरोको और नोकिया 7 प्लस भी लॉन्च किए हैं।


इस बारे में श्रॉफ ने भी पुष्टि की है कि नोकिया 6 को मार्केट में अब उपलब्ध नहीं कराया जाएगा और जल्द ही इसे हटाया जाएगा। कंपनी ने इस फोन को जून 2017 में लॉन्च किया था। कंपनी लगातार फोन को एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट दे रही है और इसे एंड्रॉयड पी अपडेट भी जारी किया जा सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले समय में ही मिलेगी।


नोकिया 6 की कीमत में कटौती
इसके साथ ही कंपनी ने नोकिया 6 की कीमत में भी कटौती की है। एक महीने में नोकिया 6 की कीमत दूसरी बार कम की गई है। नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत पहले 1,500 रुपये कम हुई थी, जिसके बाद फोन 14,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में मिल रहा था। अब फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है और यह 12,999 रुपये में मिल रहा है।

नए नोकिया 6 की कीमत और खास फीचर्स
नए नोकिया 6 को 16,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इसकी बिक्री 6 अप्रैल से शुरू की गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर काम करता है। कंपनी का यह गूगल एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन के साथ लाया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम या 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0, ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश और जाइस ऑप्टिक्स के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ दिया गया है। इस फोन में 32 जीबी या 64 जीबी मेमोरी है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है। कंपनी ने इस फोन को ब्लू गोल्ड, ब्लैक कॉपर और वाइट आयरन कलर में उपलब्ध कराया गया है।