इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Amazon से वनप्लस 3 स्मार्टफोन खरीदे और आईडी नोट कर लें। इसके बाद अमेजन की टर्म-कंडीशन को एक्सेप्ट करें, इसके बाद ये पेज आपको कैशीफाई के पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। वहां पर आप द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे हैंडसेट की डिटेल भरनी है और भी बताना है कि फोन कितना पुराना है। इसके बाद एरिया पिनकोड दें। डिटेल और डिवाइस का पिकअप टाइम कंफर्म करें। इसके बाद कैशीफाई की ओर से डिलवरी बॉय आकर आपका पुराना डिवाइस आपके पते पर से जाएगा। इसके साथ ही वो आपको फोन की निर्धारित कीमत भी देगा।