
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन Oneplus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। इसके आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए अमेजन ने अलग पेज बनाया है। गौरतलब है कि इससे पहले इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर खुलासा हुआ था कि भारत में वनप्लस 6 को 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
इतना ही नहीं लॉन्चिंग के साथ इसके कीमत का भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि यह शुरूआती कीमत है या फिर 8 रैम वाले वेरिएंट की कीमत है। दरअसल इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। पहले वेरिएंट को 6GB रैम और दूसरे वेरिएंट को 8GB रैम के साथ लाया जा रहा है।
फीचर की बात करें तो इसके 6GB रैम वाले वेरियंट में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी और 256 जीबी होगी। तो वहीं 8GB रैम में 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। साथ ही इसमें 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रिन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। माना जा रहा है कि इसे ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डबल कैमरा दिया जाएगा। इसमें एक पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं पावर के लिए 350 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका डिजाइन आईफोन एक्स से मिलता जुलता होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले OnePlus ने OnePlus 5T लॉन्च किया था। इसमें 6 इंच की FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिसप्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसके एज टू एज डिस्पले पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। OnePlus 5T को दो वैरिएंट्स में लाया गया है जिनमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल हैं। इन दोनों को 32,999 रुपए और 37,999 रुपए की कीमत में उतारा गया था।
Published on:
23 Apr 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
