
नए साल पर OnePlus 6T खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए अन्य ऑफर्स
नई दिल्ली:oneplus 6t अगर अभी तक नहीं खरीदें है तो कंपनी एक बार आपको फिर खास मौका देने जा रही है, जिसके तहत Oneplus 6T को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने ग्राहकों के लिए ईयर एंड सेल का आयोजन किया है, जहां OnePlus 6T पर बंपर छूट के साथ नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसका लाभ ग्राहक 29 दिसंबर से लेकर 9 जनवरी तक ही उठा सकते हैं।
Oneplus 6T के अन्य ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट और EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। वहीं दूसरे कंपनी का फोन एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि कंपनी इसका लाभ तभी देगी जब आप अमेजन इंडिया से हैंडसेट खरीदेंगे।
OnePlus 6T के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर मिलेगा। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है।
OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।
OnePlus 6T फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Published on:
31 Dec 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
