scriptलॉन्चिंग से पहले OnePlus 6T की कीमत लीक, जानिए फीचर्स | OnePlus 6T prices could start at Rs 37999 | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले OnePlus 6T की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले फोन से जुड़े फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो चुका है।

Oct 18, 2018 / 12:31 pm

Pratima Tripathi

oneplus 6t

लॉन्चिंग से पहले OnePlus 6T की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन oneplus 6t को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले फोन से जुड़े फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है। OnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 6T में 6.4-इंच OLED डिस्प्ले दिया जाएगा और एक वॉटरड्रॉप नॉच भी मिलेगा। फोन में आठ-कोर का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 6T के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB व 128GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। वहीं 8GB व 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये होगी। पावर के लिए फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

10 GB रैम के साथ Xiaomi लॉन्च करेगा अपना 5G फोन, जानिए कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Oneplus 6 यूजर्स के लिए ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 9.0 Pie का अपडेट दिया है। Oneplus 6 में 6.18 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। पहला 16 मेगापिक्सल व दूसरा 20 मेगापिक्सल सेंसर से लैस कैमरा है। इसमें एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.7 दिया गया है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स371 सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 3300 एमएएच बैटरी दी गयी है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले OnePlus 6T की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो