scriptOnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के दाम में 4,000 रुपये की कटौती | OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro price cut in India | Patrika News

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के दाम में 4,000 रुपये की कटौती

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2019 02:54:41 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत में कटौती
ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर करता है काम

नई दिल्ली: OnePlus 7T के लॉन्च होते ही चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत में कटौती की है। कम कीमत के साथ इन दोनों स्मार्टफोन को ग्राहक 29 सितंबर से शुरू होने वाले अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं। OnePlus 7 पर 3000 रुपये और OnePlus 7 Pro पर 4000 रुपये का छूट मिलेगा।

OnePlus 7

स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जिसपर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन में 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro लॉन्च, Google Apps का नहीं मिलेगा एक्सेस

OnePlus 7 Pro

इस फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो