
OnePlus 7 Pro का Almond कलर वेरिएंट आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट
नई दिल्ली: OnePlus ने हाल ही में अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन 7 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट Mirror Gray और Nebula Blue को अभी तक सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इसके Almond ( बादामी ) कलर वेरिएंट को कंपनी 14 जून यानी आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। ग्राहक इस कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की साइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर क्रोमा ( Croma) और रिलायंस डिजिटल ( Reliance Digital ) से भी खरीदा जा सकता है।
OnePlus 7 pro न्यू कलर वेरिएंट कीमत और ऑफर
OnePlus 7 Pro का बादामी कलर वेरिएंट सिर्फ 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 52,999 रुपये है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अमेजन से खरीदारी करते समय अगर आप एसबीआई ( SBI ) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
OnePlus 7 Pro अन्य वेरिएंट कीमत
फिलहाल OnePlus 7 Pro तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120x1440) पिक्सल है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
Published on:
14 Jun 2019 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
