23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus 7 Pro का Almond कलर वेरिएंट आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट

OnePlus 7 Pro का Almond कलर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है OnePlus 7 Pro Almond कलर Amazon और कंपनी की साइट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध OnePlus 7 Pro Almond कलर की कीमत 52,999 रुपये है जिसपर मिल रहा डिस्काउंट का फायदा

2 min read
Google source verification
almond

OnePlus 7 Pro का Almond कलर वेरिएंट आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली: OnePlus ने हाल ही में अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन 7 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट Mirror Gray और Nebula Blue को अभी तक सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इसके Almond ( बादामी ) कलर वेरिएंट को कंपनी 14 जून यानी आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। ग्राहक इस कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की साइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर क्रोमा ( Croma) और रिलायंस डिजिटल ( Reliance Digital ) से भी खरीदा जा सकता है।

OnePlus 7 pro न्यू कलर वेरिएंट कीमत और ऑफर

OnePlus 7 Pro का बादामी कलर वेरिएंट सिर्फ 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 52,999 रुपये है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अमेजन से खरीदारी करते समय अगर आप एसबीआई ( SBI ) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 7 Pro अन्य वेरिएंट कीमत

फिलहाल OnePlus 7 Pro तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120x1440) पिक्सल है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।