13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus 7T भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स, यहां होगा सेल के लिए उपलब्ध

OnePlus 7T भारत में किया गया लॉन्च अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान होगी सेल  

less than 1 minute read
Google source verification
OnePlus 7T specifications

नई दिल्ली: वनप्लस 7 सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जुड़ गया है। कंपनी ने OnePlus 7T को गुरुवार यानी 26 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus 7T स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जाएगा।

OnePlus 7T कीमत

OnePlus 7T के बेस मॉडल 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio, BSNL, Vodafone और Airtel में किसका सालाना प्लान है बेस्ट, पढ़ें लिस्ट

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 160.94×74.44×8.13mm है और पूरा वजन 190 ग्राम का है।

OnePlus 7T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।