12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus 7T Pro हुआ लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और 256GB स्टोरेज से है लैस

OnePlus 7T Pro McLaren Edition को भी किया गया लॉन्च OnePlus 7T Pro भारत में 12 अक्टूबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध OnePlus 7T Pro में 48MP कैमरा और 4085mAh की बैटरी दी गई है

2 min read
Google source verification
oneooo.jpg

नई दिल्ली: चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus ने अपने T सीरीज में दूसरे स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro का सक्सेसर है जिसे लंदन में हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के ख़ासियत की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

OnePlus 7T Pro कीमत और ऑफर्स

OnePlus 7T Pro के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,99 पाउंड है। भारत में इस वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये होगी। वहीं, OnePlus 7T Pro McLaren Edition को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 799 पाउंड है। भारतीय मार्केट में इस स्पेशल एडिशन को 58,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को हेज ब्लू कलर में 12 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की साइट से खरीद सकेंगे। इसके अलावा खरीदारी के दौरान ग्राहक HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

OnePlus 7T Pro में 6.67 इंच का क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (1440x3120) पिक्सल का है। इसके स्क्रीन पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा F/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4085 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30T फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।