नई दिल्लीPublished: Apr 16, 2020 04:53:32 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस इन दिनों नए हैंडसेट पर काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि कंपनी OnePlus Z या फिर OnePlus 8 Lite को आज चीन में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी की तरफ से इन दोनों फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन 15 अप्रैल को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वनप्लस का एक नया फोन देखा गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 8 Lite में 6.4-inch की डिस्प्ले दी जाएगी। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी होगी। वहीं OnePlus Z साल 2015 में लॉन्च हुए OnePlus X का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।