19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus Ace 3V हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स से कीमत तक सबकुछ

New Smartphone Launch: वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आइए एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स पर।

2 min read
Google source verification
oneplus_ace_3v.jpg

OnePlus Ace 3V

स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट में चीन की कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। इन कंपनियों में वनप्लस टेक्नोलॉजी (OnePlus Technology) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में वनप्लस ने चीन समेत दुनिया के कई देशों में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


फीचर्स हैं बेहतरीन

OnePlus Ace 3V में बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड कलरओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।


कीमत और अवेलेबिलिटी

OnePlus Ace 3V के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन (23,400 रुपये), 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (26,900 रुपये) और 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,599 युआन (30,400 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन के ओप्पो ई-स्टोर पर 25 मार्च से लोकल समयानुसार सुबह 10 बजे से खरीदा जा सकेगा। हालांकि इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Vivo T3 5G हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार और कीमत इतनी..