
लीक हुई OnePlus के पहले 5G स्मार्टफोन की तस्वीरें, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपने पहले 5G स्मार्टफोन OnePlus 7 को लॉन्च कर सकती है, बता दें कि पहली बार कंपनी 5G टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं ऐसे में उसके ऊपर काफी प्रेशर होगा क्योंकि हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हुआवे भी अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है ऐसे में कंपनी के ऊपर बेहतरीन फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने का चैलेन्ज है। आपको बता दें कि इस अपकमिंग फोन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं ऐसे में आज हम आपको इस फोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि OnePlus 7 की जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें इस फोन के बारे में कुछ ख़ास नहीं पता चल रहा है लेकिन फिर भी इस तस्वीर में ये देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में सर्कुलर कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन का डिजाइन बेहद ही स्लिम है जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। वनप्लस के पिछले फोन्स की तुलना में ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।
अगर बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि आईफोन के बाद OnePlus के स्मार्टफोन्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं क्योंकि इनकी कीमत आईफोन से बेहद ही कम है साथ ही में इनमें आईफोन से कहीं ज्यादा फीचर्स हैं। ऐसे में 5G प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इस स्मार्टफोन को और ज्यादा लोग पसंद करने वाले हैं। आपको बता दें कि ईशान अग्रवाल नाम के शख्स ने इन तस्वीरों को पोस्ट किया है।
Published on:
21 Dec 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
