OnePlus Nord का भारत में आज पॉप-अप सेल, जानें कीमत व फीचर्स
- OnePlus Nord का आज से पॉप-अप सेल शुरू
- कंपनी ने 100 ग्राहकों को सेंड किया इनवाइट कोड
- 4 अगस्त को अगले सेल का आयोजन

नई दिल्ली। OnePlus Nord का आज से पॉप-अप सेल शुरू हो गयी है, जो 30 जुलाई तक चलेगी। OnePlus Nord को भारत में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से सेल में खरीद सकते हैं। इस सेल के लिए जिन ग्राहकों ने 26 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया है उनमें से आज सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे के बीच 100 ग्राहकों को कंपनी ने इनवाइट कोड्स सेंड किया है, जिसका फोन खरीदने के लिए आज ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि स्मार्टफोन की 27 और 28 जुलाई को पहली और दूसरी रेड लेबल क्लब मेंबर्स के लिए सेल आयोजित की गयी है। इसके बाद 29 और 30 जुलाई को अन्य ग्राहकों के लिए होगी। इस सेल के बाद स्मार्टफोन को 4 अगस्त को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
OnePlus Nord price
भारत में वनप्लस नॉर्ड का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है और इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है और इसे ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में बेचेगी।
OnePlus Nord specifications
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
OnePlus Nord Camera
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord के बैक में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
जुलाई में ये Best smartphones हुए लॉन्च, देखें लिस्ट
OnePlus Nord Battery
पावर के लिए OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Mobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi