16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus Nord की प्री-बुकिंग शुरू, 4 अगस्त से शुरू होगी सेल, जानें ऑफर्स

OnePlus Nord की प्री-बुकिंग शुरू फोन पर 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर Amazon से फोन कर सकते हैं बुक

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। OnePlus Nord की प्री-बुकिंग शुरू होगी। ग्राहक वनप्लस के अफोर्डेबल स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से बुक कर सकते हैं। Amazon की तरफ से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर्स भी दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट, 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और चुनिंदा कार्डों पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं एचएसबीसी कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। बता दें कि सेल में फोन के सिर्फ 8 जीबी रैम और 12 जीबी वेरिएंट को ही बेचा जाएगा।

OnePlus Nord price

भारत में वनप्लस नॉर्ड का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है और इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है और इसे ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में बेचेगी।

OnePlus Nord specifications

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus Nord Camera

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord के बैक में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कल भारत में Samsung Galaxy M31s होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

OnePlus Nord Battery

पावर के लिए OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।