14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय बाजार में जल्द आने वाला है OnePlus का यह धमाकेदार स्मार्टफोन, टीजर हुआ जारी

OnePlus ने नया टीजर जारी किया है। इस टीजर को देखने के बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि OnePlus 10 Pro से पर्दा उठाया जा सकता है। लेकिन टीजर से इस फोन की लॉन्चिंग डेट और डिवाइस के नाम की जानकारी नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification
oneplus_smartphone.jpg

OnePlus

OnePlus ने पिछले महीने OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग का संकेत दिया था। अब कंपनी ने एक टीजर जारी कर दिया है, जिससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टीजर से फोन की लॉन्चिंग डेट और नाम की जानकारी नहीं मिली है।


वनप्लस की ओर से जारी टीजर में Someth10ng powerful is coming टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें फोन और गिफ्ट बॉक्स को देखा जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: 500 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये लाइटवेट Bluetooth Speakers, शानदार साउंड से मिलेगा परफेक्ट म्यूजिक फील

OnePlus 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स :

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस फोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट को जगह दी जाएगी। इसके अलावा फोन में Android 12 के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 89 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर होगा। जबकि सेल्फी के लिए वनप्लस 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 300 रुपये से कम कीमत वाले ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लांस, Free कॉलिंग-OTT ऐप्स के साथ मिलेगा बेहिसाब डेटा

OnePlus 10 Pro की संभावित कीमत :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 50,000 से 55,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस हैंडसेट को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक वनप्लस 10 प्रो की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।