12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4,320Mah बैटरी के साथ Oppo A12 भारत में लॉन्च, कल से शुरू होगी सेल

Oppo A12 भारत में लॉन्च ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल Oppo A12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद

2 min read
Google source verification
Oppo A12 Launch in India, Price, Features, Sale, Offers

Oppo A12 Launch in India, Price, Features, Sale, Offers

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A12 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत ( Oppo A12 Price ) 9,990 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज शामिल है। टॉप मॉडल 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 11,490 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इस सेल ( Oppo A12 Sale ) भारत में कल यानी 10 जून से शुरू होगी। अगर ऑफर्स ( Oppo A12 Offer) की बात करें तो Oppo A12 खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 21 जून तक फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।

Oppo A12 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (720x1,520 पिक्सल) है और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। Oppo A12 डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ताकि फोन को बेहतर बनाया जा सके। स्टोरेज को एसडी कार्ड के मदद से 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Samsung Galaxy M11 और Samsung Galaxy M01 की भारत में सेल शुरू, जानें ऑफर

Oppo A12 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo A12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.4 के साथ है। बता दें कि फ्रंट कैमरा इंन डिस्प्ले है। फोन में पावर के लिए 4,320 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए12 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस दिया गया है।

Oppo Reno 4 Series के तहत जल्द ही Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 4 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Oppo Reno 4 Series को हाल ही में चीन की बैंचमार्किंग साइट TENAA पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। TENAA के मुताबिक, Oppo Reno 4 सीरीज में वर्टिकल डिजाइन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।