scriptOppo A1k और Oppo A5s की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया दाम | Oppo A1k and Oppo A5s price slashed in india | Patrika News

Oppo A1k और Oppo A5s की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2019 02:57:15 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Oppo A1k की कीमत में हुई 500 रुपये की कटौती
Oppo A5s की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती
दोनों ही स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ आते है

oppo

Oppo A1k और Oppo A5s की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया दाम

नई दिल्ली: Oppo ने Oppo A1k और Oppo A5s स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इनमें Oppo A1K की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। वहीं दूसरी तरफ Oppo A5s की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। तो आइए जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में।

Oppo A1k और Oppo A5s नई कीमत

इन दोनों स्मार्टफोन को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया है। इनमें Oppo A1K के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,490 रुपये की कीमत में पेश किया गया था जिसे अब कटौती के बाद 7,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ Oppo A5s के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये में पेश किया गया था जिसे अब ग्राहक 8,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Oppo A1k स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Oppo A1k के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन ColorOS 6 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है और इसमें octa-core MediaTek MT6762 Helio P22 चिटसेट के साथ MG PowerVR GE8320 GPU का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक और फ्रंट में एक-एक कैमरा दिया गया है। रियर में f/2.2 अपर्चर, HDR, panorama और LED फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Oppo A5s स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Oppo A5s में 6.2 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन ( 720 x 1520 ) पिक्सल्स का है। इसमें Media Tek Helio P35 SoC के साथ IMG GE8320 GPU दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो