
Oppo A3s का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली:Oppo A3s को भारत में पिछले साल 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को रेड और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। इस नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहली की तरह ही हैं।
oppo a3s स्पेसिफिकेशंस
Oppo A3s स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ आता है। इस फोन को रेड और पर्पर कलर में खरीद सकते हैं। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित कलर OS 5.1 पर चलता है।
Oppo A3s कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल सेंसर AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 कौमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4230 एमएमएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
15 May 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
