13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo A5 2020 का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

OPPO A5 2020 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च पावर के लिए 5000MAH की बैटरी मौजूद ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Oppo A5 2020 6GB Ram Variant launched in India

Oppo A5 2020 6GB Ram Variant launched in India

नई दिल्ली:Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेट के साथ उतारा है। भारत में इस नए वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फोन को 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन कीमत कम होने के बाद फोन को 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Oppo A5 2020 specifications

ओप्पो ए5 2020 में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAhकी बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

Oppo A5 2020 Camera

Oppo A5 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। ग्राहक फोन को डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।