scriptOppo A5 2020, Oppo F15 और Reno 3 Pro समेत कई फोन्स पर बंपर Cashback Offer | Oppo A5 2020, Oppo F15, Reno 3 Pro, More Phones With Cashback Offer | Patrika News

Oppo A5 2020, Oppo F15 और Reno 3 Pro समेत कई फोन्स पर बंपर Cashback Offer

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2020 06:19:22 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo Phones Offers 2020: Oppo A5 2020, Oppo F15 और Reno 3 Pro समेत कई फोन पर कैशबैक ऑफर
Oppo Cashback Offers का लाभ 31 मई तक ग्राहक ले सकते हैं

Oppo A5 2020, Oppo F15, Reno 3 Pro, More Phones With Cashback Offers

Oppo A5 2020, Oppo F15, Reno 3 Pro, More Phones With Cashback Offers

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी Oppo ने भारत में अपने Oppo A5 2020, Oppo F15 और Oppo Reno 3 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को 2,599 रुपये का कैशबैक, एक साल की वारंटी और 180 दिनों के लिए Screen Replacement दे रहा है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच ग्राहकों के लिए WhatsApp +91 9871502777 और SMS +91 9540495404 सर्विस भी शुरू की है, जिसकी मदद से घर बैठे मोबाइल से स्मार्टफोन को ऑर्डर कर सकते हैं।

Oppo Phones Offers 2020

Oppo A5 2020 को 12,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगा। वहीं 4जीबी रैम को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 7,050 रुपये तक का बेनिफिट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी Oppo A31 के 4जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये में और 6GB रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 3 Pro के screen replacement और Airtel की तरफ डबल डेटा का लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए 249 रुपये या फिर 349 रुपये से ऊपर का प्री-पेड प्लान रीचार्ज कराना होगा। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक और बिना ब्याज वाली ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कुछ अन्य बैंक भी EMI का ऑप्शन दे रहे हैं, जिसमें Bajaj Finserv, Home Credit, ICICI Bank, IDFC First Back, HDFB Service, HDFC Band और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 मई तक ले सकते हैं।

Tata Sky Binge+ के दाम में 2,000 रुपये की कटौती , जानें पूरा ऑफर

Oppo A9 2020 4GB रैम को 15,990 रुपये और 8GB रैम मॉडल को 18,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं Oppo F15 के 8जीबी रैम को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Reno 2F को 23,490 रुपये में और Oppo Reno 2Z को 27,490 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Oppo Reno 3 Pro को 31,990 में बेचा जा रहा है। Oppo A1 को 7,179 रुपये और Oppo A5s को 8,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। ये सभी फोन ऑफर के साथ कंपनी की साइट पर उपलब्ध हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो