
14,990 रुपये की कीमत में Oppo A5 भारत में लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से लैस है फोन
नई दिल्ली: ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन oppo a5 को लॉन्च कर दिया है। भारत में फोन को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा और यूजर्स के लिए हैंडसेट ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल फोन को कब सेल में लगाया जाएगा इसकी अभी कई जानकारी नहीं है।
Oppo A5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन की सुरक्षा के लिए ऊपर की तरफ 2.5 डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर हैं। इस 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसका स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और एफ/2.4 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है साथ ही बैक में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। बता दें कि फ्रंट में एआई ब्यूटी फीचर भी दिया गया है।
Oppo A5 के कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं और पावर के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है। गौरतलब है कि इस हफ्ते कई दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं, जिनका बाजार में सीधा टक्कर देखने को मिलगा। इसमें Xiaomi Poco F1, Oppo F9 pro और Samsung galaxy note 9 शामिल है।
Published on:
24 Aug 2018 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
