
Oppo A7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली:oppo a7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले इस हैंडसेट को चीन में पेश किया गया था। कंपनी का यह पहला ऐसा डिवाइस है जिसे वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
Oppo A7 कीमत और ऑफर्स
भारत में इस फोन की कीमत 16,990 रुपये है जिसे ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,800 रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 % का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें गोल्ड और ब्लू कलर शामिल है।
Oppo A7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह हैंडसेट 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
26 Nov 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
