नई दिल्लीPublished: Apr 22, 2020 12:17:13 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने OPPO A52, Oppo A92s और Oppo A12 के बाद अब बाजार में Oppo A72 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही फोन को देश के अन्य हिस्सों में भी उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत और सेल की उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।