
Oppo A92 Going to Launch in India with 5000mAh Battery Life
नई दिल्ली। OPPO A92 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च हुए A92s का टोन्ड वेरिएंट कहा जा रहा है। इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और बैक में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को Twilight Black, Shining White और Aurora Purple कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OPPO A92 के स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A92 में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा और फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, कंपनी OPPO A92 में MediaTek Dimensity 800 या Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज हो सकता है और Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर रन करेगा।
OPPO A92 का कैमरा
स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद होगा। इस स्मार्टफोन को मिड या बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Published on:
29 Apr 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
