scriptOppo F11 और F11 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, 48MP कैमरे के अलावा ये हैं जबरदस्त फीचर्स | Oppo F11 and Oppo F11 Pro launched in India | Patrika News

Oppo F11 और F11 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, 48MP कैमरे के अलावा ये हैं जबरदस्त फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2019 11:30:59 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Oppo F11 और F11 Pro स्मार्टफोन की सीधी टक्कर भारत में Xiaomi के Redmi Note 7 और Note 7 Pro स्मार्टफोन के साथ हो सकती है।

oppo

Oppo F11 और F11 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, 48MP कैमरे के अलावा ये हैं जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली: Oppo ने अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F11 और Oppo F11 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo F11 हैंडसेट F9 Pro का अपग्रेड वर्जन है, जो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। वहीं, Oppo F11 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है। मालूम हो Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपने दो स्मार्टफोन redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया था। अब ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी के इन स्मार्टफोन्स से होगी।
Oppo F11 और Oppo F11 Pro कीमत

कंपनी ने Oppo F11 को केवल एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, Oppo F11 Pro को भी सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 24,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी पहली बिक्री 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को थंडर ब्लैक और अरॉरा ग्रीन में पेश किया गया है। यह ट्रिपल-कलर ग्रेडियंट के साथ आता है।
Oppo F11 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वापर के लिए फोन में 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। यह फोन डबल ग्रेडियंट कलर में आएगा।
Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस भी कलर ओएस 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो