
Oppo F11 Pro का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, यहां से खरीदें मिलेगा 10% का डिस्काउंट
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ( Oppo ) ने भारत में अपने Oppo F11 Pro स्मार्टफोन का नया ग्रे कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 23,990 रुपये रखी गयी है और इसे ग्राहक अमेजन प्राइम डे सेल ( amazon prime day sale ) के दौरान खरीद सकते हैं। अगर HDFC Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी पुराना हैंडसेट देने पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Oppo F11 Pro स्मार्टफोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें Mediatek Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे की है।
Published on:
16 Jul 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
