5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8GB रैम के साथ OPPO F15 भारत में लॉन्च, 24 जनवरी को पहली सेल

OPPO F15 भारत में लॉन्च 24 जनवरी को फोन की पहली सेल का आयोजन Vivo.com, Amazon और Flipkart पर बुकिंग के लिए उपलब्ध

2 min read
Google source verification
OPPO F15 launched Price Specifications Details

OPPO F15

नई दिल्ली: OPPO F15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 जीबी रैम, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और फास्ट चार्जिंग दिया गया है। Oppo F15 की भारत में कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। अगर आप इस हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं तो आज ही कंपनी की आनलाइन साइट और Amazon.in, Flipkart से इसे बुक कर सकते हैं। इसकी पहली सेल 24 जनवरी को आयोजित होगी। अगर ऑफर्स की बात करें तो Oppo F15 खरीदने पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

OPPO F15 Specifications

ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्पीड के लिए फोन में मीडिया टेक Helio P70 Processor का इस्तेमाल किया गया है और फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के साथ है। स्मार्टफोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनीकॉर्न व्हाइट कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर रन करता है। फोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।

OPPO F15 Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके अलावा तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2x73.3x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।