script27 जुलाई को OPPO F15 का नया वेरिएंट बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत | OPPO F15 New Variant Sale on July 27 in India on Amazon | Patrika News

27 जुलाई को OPPO F15 का नया वेरिएंट बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2020 11:18:33 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

OPPO F15 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च
27 जुलाई से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी सेल
नए वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत में किया गया है पेश

नई दिल्ली: OPPO F15 के नए वेरिएंट 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर 27 जुलाई से शुरू होगी। इस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के दौरान OPPO F15 को कंपनी ने 8GB रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा था। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है।

OPPO F15 स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्पीड के लिए फोन में मीडिया टेक Helio P70 Processor का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर रन करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

OnePlus स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, कम कीमत में यहां से खरीदें

OPPO F15 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला अपर्चर एफ /1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसके अलावा तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2×73.3×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो