scriptOppo F9 को वियतनाम में किया गया लॉन्च, भारत में 21 अगस्त को देगा दस्तक | Oppo F9 launched in Vietnam | Patrika News
गैजेट

Oppo F9 को वियतनाम में किया गया लॉन्च, भारत में 21 अगस्त को देगा दस्तक

Oppo F9 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है और भारत में इस हैंडसेट को 21 अगस्त को Oppo F9 Pro के नाम से पेश किया जाएगा।

नई दिल्लीAug 16, 2018 / 01:11 pm

Pratima Tripathi

oppo

Oppo F9 को वियतनाम में किया गया लॉन्च, भारत में 21 अगस्त को देगा दस्तक

नई दिल्ली: oppo f9 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है और भारत में इस हैंडसेट को 21 अगस्त को oppo f9 pro के नाम से पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर चलता है और Oppo की VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत वियतनाम डॉग 7,690,000 (करीब 23,300 रुपए) है। वहां पर फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है और इसकी बिक्री 24 अगस्त से की जाएगी। वहीं प्री-ऑर्डर करने पर 10000mAh का पावरबैंक फ्री में दिया जा रहा है।
Oppo F9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन की सुरक्षा को देखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है और टॉम में स्मॉल नॉच दिया गया है। इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला वेरिएंट 4जीबी रैम का है, जबकि दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम वेरिएंट का है। हालांकि दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

महंगे iPhone का शौक होगा पूरा, यहां पर महज 2000 में हो जाएगा आपका

फोन के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जो 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट में उतारा जा रहा है, जिसमें रेड व ब्लू रंग शामिल हैं। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फ्लैश चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 2G, 3G, 4G 2G, 3G, 4G, GPS, ब्लूटूथ और वाईफाई 2.4G / 5G सेमत कई फीचर दिए गए है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इस स्मार्टफोन का पूरा वजन 169 ग्राम है।

Home / Gadgets / Oppo F9 को वियतनाम में किया गया लॉन्च, भारत में 21 अगस्त को देगा दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो