27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo Fantastic Days Sale 2020: स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

Oppo Fantastic Days sale 2020 का आज आखिरी दिन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 1,500 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट  

2 min read
Google source verification
 Oppo Fantastic Days Sale 2020: Huge Discounts on Oppo Smartphones

Oppo Fantastic Days Sale 2020: Huge Discounts on Oppo Smartphones

नई दिल्ली। Flipkart पर ओप्पो सेल ( Oppo Sale) का आयोजित किया गया है। आज Oppo Fantastic Days sale 2020 का आखिरी दिन है। इस सेल में Oppo के कई स्मार्टफोन जैसे- Oppo F11 Pro, Oppo Reno 10X Zoom, Oppo Reno 2, Oppo Reno 3 Pro पर बंपर डिस्काउंट ऑफर्स ( Oppo Sale Offers) दिए जा रहे हैं। इस सेल ( Oppo Smartphones Offers 2020) की शुरुआत 2 जून से हुई है। Oppo Fantastic Days sale में यूजर्स 1,500 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि इसका लाभ तभी मिलेगा जब HDFC Bank या फिर ICICI Bank कार्ड से फोन का भुगतान करेंगे। इसके अलावा फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

Oppo sale में Oppo F11 Pro स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे ग्राहक महज 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 29,999 रुपये रखी गयी थी। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं Reno 10x Zoom को 12,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 26.990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 6.65 इंच का ऐमोलेड नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। पावर के लिए 4065 mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है।

दो स्क्रीन वाले LG G8X Thinq को महज 99 रुपये में खरीदने का मौका, जानें पूरा ऑफर

Oppo Reno 3 Pro को फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है और पावर के लिए 4250mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC fast charging के साथ है। इस फोन को Flipkart पर 31,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर बात करें Oppo A7 की तो इस फोन को 10,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसमें 6.2-inch IPS LCD display है और स्पीड के लिए Snapdragon 450 SoC का इस्तेमाल है। दो रियर कैमरा है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4230mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।