script

Oppo Find X2 सीरीज कल भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2020 06:41:17 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo Find X2 Series कल भारत में होगा लॉन्च
Oppo Find X2 में Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल
पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी है

Oppo Find X2 Series launch in India on June 17, Features, Price

Oppo Find X2 Series launch in India on June 17, Features, Price

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी Oppo कल यानी 17 जून को भारत में Oppo Find X2 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इसमें Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन शामिल है। इससे पहले दोनों फोन को चीन में पेश किया जा चुका है। इन दोनों हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo Find X2

चीन में लॉन्च स्मार्टफोन को 6.7 इंच की QHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 pixels है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। Oppo Find X2 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज के साथ आता है।

Oppo Find X2 को ओसियन ग्लास और ब्लैक क्रेमिक कलर में पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल Sony IMX708 सेंसर और तीसरा अल्ट्रा नाइट मोड के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इंन डिप्स्ले 32-मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर कैमरा मौजूद होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 mm हैडफोन जैक, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1, दिया जाएगा है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9 mm x 74.5 mm x 8 mm और पूरा वजन 196 ग्राम है।

Nokia Smart TV 43-इंच पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, यहां से खरीदें

Oppo Find X2 Pro

इस फोन को भी चीन में कंपनी ने 12GB रैम व 512GB स्टोरेज के साथ उतारा है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल बैक कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर Sony IMX586 क्वार्ड बायर सेंसर और तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम और 60x डिजिटल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,260 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। Oppo Find X2 Pro को सिर्फ Vegan Leather Orange कलर में उतारा है ।

ट्रेंडिंग वीडियो