scriptOppo Launch Oppo A92S with 5G Connectivity Check Features and Price | 5G कनेक्टिविटी के साथ Oppo A92s लॉन्च, शुरुआती कीमत 23,780 रुपये, जानें फीचर्स | Patrika News

5G कनेक्टिविटी के साथ Oppo A92s लॉन्च, शुरुआती कीमत 23,780 रुपये, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2020 02:14:32 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

  • Oppo A92s 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 5G का इस्तेमाल
  • एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है फोन

Oppo Launch Oppo A92S with 5G Connectivity Check Features and Price
Oppo A92S Launched with 5G Connectivity

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ए92एस (Oppo A92s) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 2,199 चीनी युआन (करीब 23,780 रुपये) और 2,499 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। फिलहाल सेल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.