नई दिल्लीPublished: Apr 18, 2020 02:14:32 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ए92एस (Oppo A92s) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 2,199 चीनी युआन (करीब 23,780 रुपये) और 2,499 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। फिलहाल सेल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।