22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओप्‍पो 15 मार्च को एकसाथ लॉन्‍च करेगी आर15 और आर15 प्‍लस स्मार्टफोन

कंपनी इनको ओप्पो आर15 और आर15 प्‍लस नाम से लेकर आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 12, 2018

Oppo R15

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो भारत में अपने दो नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी इनको ओप्पो आर15 और आर15 प्‍लस नाम से लेकर आ रही है। कंपनी फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि ये दोनों फोन 15 मार्च को लॉन्‍च किया जा रहा है। इन स्‍मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अधिक खुलासा तो नहीं किया है लेकिन यह बताया है कि इसे हीट रेड, स्टैरी पर्पल, स्नो वाइट और मिरर कलर में पेश किया जा रहा है।

Oppo R15

इसमें फिंगरप्रिंट की सुविधा बैक पैनल पर है। इसके फ्रंट में बैजेल-लैस डिस्प्ले एपल आईफोन एक्‍स जैसे डिजाइन वाला होगा। ओप्पो ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन ने आईफोन एक्‍स के जैसे दिखने वाले डिजाइन को अपनाया है। इसके 9 सेकेंड के शॉर्ट वीडियो में दिखाया गया है कि यूजर्स एप ओपन करने, स्क्रीनशॉट लेने और डीएनडी मोड को चुनने के लिए स्वाइप गेस्चर फीचर का यूज कर सकते हैं। इससे पहले ओप्पो आर15 को बेंचमार्किंग वेबसाइट टीएना पर लिस्टेड देखा था जहां से इसमें होने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था। टिएना की लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में असपैक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है जोकि आईफोन एक्‍स में भी दिया गया है।