
जबरदस्त कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo R17 स्मार्टफोन, लाजवाब हैं फीचर्स
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टपोन oppo r17 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 18 अगस्त से शुरू की जाएगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 99999 युआन करीब (63,000 रुपये) रखा है। हालांकि, भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफोन कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। आइए जानते हैं ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Oppo R17 स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेश्यो 91.5 और (1080x2280 पिक्सल) रेज्यूलेशन है। डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो बेस्ट कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। साथ ही यह फोन नए 10nm प्रोसेस स्नैपड्रगन 670 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 2-6 कॉन्फिगरेशन में ओक्टा-कोर CPU मौजूद है। इसमें एड्रेनो 615 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मौजूद है।
Oppo R17 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल वाला है। साथ ही यहां एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल वाला सोनी आईएमएक्स576 सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा AI बेस्ट पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट के साथ आता है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी की माने तो इस फोन को पांच मिनट में दो घंटे की टॉक टाइम के लिए चार्जिंग किया जा सकता है।
Published on:
13 Aug 2018 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
